Pujya Swamiji Graces Youth 20 Counseling International Holistic Health Conference
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने एम्स.ऋषिकेश में आयोजित जी.20 शिखर सम्मेलन से पहले 4 मई को ष्युवा.20 परामर्श शिखर सम्मेलनष् में सहभाग कर युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति का संदेश दिया। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्यए कल्याणए खेल और युवाओं के विकास हेतु विस्तृत चर्चा हुई। वाय.20 और जी . 20 के लिए आधिकारिक रूप से युवा का जुड़ाव हेतु चर्चा हुईए जो दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का मंच है। भारत पहली बार जी.20 प्रेसीडेंसी की मेजबानी कर रहा है।...