Pujya Swamiji Attends Indian Yoga Association’s State Chapter National Conference
ऋषिकेश/दिल्ली, 4 मार्च। भारतीय योग संघ के स्टेट चेप्टर का दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें श्री श्री रविशंकर जी, स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, डॉ एच आर नागेंद्र जी, स्वामी भारत भूषण जी, मुनि जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया। डा हंसा जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। भारतीय योग संघ के स्टेट चेप्टर राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी विशिष्ट अतिथियों ने योग को भारत के हर घर, घाट, हाट से लेकर वैश्विक स्तर पर भी योग से सभी को जोड़ने हेतु विशद् विचार विमर्श किया। परमार्थ...